खबरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम व गुरदासपुर से कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे की चंडीगढ़ में सगाई हुई। इस मौके पर पंजाब की राजनीति के सभी बड़े चेहरे पहुंचे। गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से लेकर दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के नाम भी लोगों ने इसमें शिरकत की।
रंधावा ने सभी का किया धन्यवाद
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि हम उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने कल हमारे सगाई समारोह में शामिल होने के लिए अपना कीमती समय निकाला और हमारे सुखद क्षणों को यादगार बना दिया। आपकी उपस्थिति से हमारी खुशी दोगुनी हो गई। हमारे इस यादगार पल को विशेष बनाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।