ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में इस समय सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा हो रही है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेता हुआ दिखाई दे रहा है। पर साइबर अपराधी इस समय का भी फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। यूपी के एक पंडित के साथ ऐसा ही हुआ और साइबर अपराधियों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उसके अकाउंट से 20 हजार रुपए निकाल लिए।
इस बारे में पंडित कृष्ण बिहारी शुक्ला ने बताया कि हमें फोन आया कि जिसमें उसने कहा कि वह पूजन करवाना चाहते हैं, 5 दिन का अनुष्ठान रखना चाहते हैं। कश्मीर में जो हमला हुआ है, हमारी टुकड़ी वहां जा रही है। जिसके लिए हम पूजन करना चाहते हैं।
इसके बाद उन्होंने सामान लेने के लिए पैसा देने की बात कही और वीडियो कॉल कर कहा कि हमारे साहब आपको देखना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये पिनकोड डालिए, जिससे पैसे का लेन-देन होता है। हमने वह फिर कोड डाला और जिसके बाद बैलेंस चैक किया और साढ़े बीस हजार रुपए कट गए।
इसके बाद से वह मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमका रहे हैं। कम से कम 50 फोन उनके आ चुके हैं और वह कभी पुलिस तो कभी किसी चीज को लेकर धमका रहे हैं।