खबरिस्तान नेटवर्क: हरियाणा और पंजाब के बीच सालों पुराना जल विवाद एक बार फिर से भड़क चुका है। पंजाब और हरियाणा एक बार फिर जल मुद्दे पर आमने-सामने आ चुके हैं। वहीं इसी बीच में केंद्र सरकार और भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) भी इस मामले में एक्टिव हो गई है। बीबीएमबी ने हरियाणा को पानी देने का फैसला लिया है जिसका विरोध पंजाब सरकार के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में इसी बीच बीबीएमबी (BBMB) ने एक कड़ा फैसला लिया है।
भाखड़ा डैम के डायरेक्टर का किया तबादला
बीबीएमबी ने भाखड़ा डैम के डायरेक्टर इंजी आकाशदीप सिंह का तबादला कर दिया है। उन्होंने बताया कि आकाशदीप सिंह पंजाब कोटे से हैं और उनकी जगह पर नियुक्त किया गया संजीव कुमार हरियाणा से है। सेक्रेटरी सुरिंदर सिंह मित्तल जोकि हरियाणा कोटे से बोर्ड में नियुक्त था उसे बदल दिया है। इनकी जगह पर बलवीर सिंह को लगाया गया है। ऐसे में वहीं पंजाब सरकार बीजेपी को लगातार घेरती जा रही है। सुत्रों की मानें तो नंगल डैम के कंट्रोलिंग सैशन को पंजाब पुलिस ने घेरा डाल दिया है और जहां पर किसी को भी डैम के पास जाने की इजाजत नहीं है।
थोड़ी देर में नंगल डैम पहुंचेंगे सीएम मान
पंजाब सरकार के सूत्रों के अनुसा, पंजाब पुलिस ने नंगल डैम के कंट्रोलिंग सेशन पर घेरा डाल लिया है। किसी को भी डैम के आस-पास जाने की इजाजत भी नहीं है। सीएम भगवंत मान ने फिर कहा है कि पंजाब का पानी पंजाबियों के लिए है इसे किसी और को नहीं जाने देंगे। थोड़ी देर में वह नंगल डैम पहुंचेंगे जबकि शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस वहां पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बता दिया है कि हम पानी की एक बूंद भी आगे नहीं जाने देंगे और पक्का मोर्च लगाएंगे।
बीबीएमबी ने हरियाणा को पानी देने का लिया फैसला
वहीं बीबीएमबी ने भाखड़ा बांध से हरियाणा को 8 हजार क्यूबिक मीटर पानी देने का फैसला किया है। दूसरी ओर पंजाब ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया है। इस मामले को लेकर बीबीएमबी ने चंडीगढ़ मुख्यालय में एक बैठक भी आयोजित की गई है। इस बैठक में भारत सरकार के प्रतिनिधि द्वारा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और सिंध के आयुक्तों के साथ बैठक भी हुई है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने वोट का इस्तेमाल हरियाणा को कम पानी देने के लिए किया है।
पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा का भी आया बयान
इस मुद्दे पर पंजाब वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि हरियाणा को पानी की एक बूंद भी नहीं देंगे। हरियाणा पानी को बर्बाद कर रहा है। पीने के पानी को अन्य कामों में इस्तेमाल कर रहा है। इसी के साथ ही आपको बता दें कि डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पूरी सिक्योरिटी चेकिंग हो रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 6 मार्च 2025 से पंजाब हरियाणा को रोज 4000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवा रहा है लेकिन हरियाणा अब 8000 क्यूसेक पानी उपलब्ध करवा रहा है लेकिन हरियाणा अब 8000 क्यूसेक पानी की मांग कर रहा है जो व्यावहारिक रुप से असंभव है। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैन ने मान सरकार से मानवीय आधार पर पुर्नविचार करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि पानी किसी राज्य का नहीं है बल्कि यह प्रकृति का उपहार है और इसे साझा करने की जरुरत है।