ख़बरिस्तान नेटवर्क : HMV कॉलेज यूनियन का ऑटोनॉमस के विरोध में प्रदर्शन का 9वां दिन है। वहीं आज यूनियन के 5 सदस्यों की भूख हड़ताल का चौथा दिन है। भूख हड़ताल में डॉ. सलोनी शर्मा (एग्जीक्यूटिव मेंबर, एचएमवी यूनियन), पूर्णिमा (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. श्वेता (एग्जीक्यूटिव मेंबर, एचएमवी यूनिट), डॉ. जीवन (असिस्टेंट प्रोफेसर), और सविता महिंदरू (असिस्टेंट प्रोफेसर) शामिल रहे। इससे पहले ऑटोनॉमी के विरोध में दो-दो घंटे का कैंपस धरना और कैंडल मार्च किया गया।
दिल्ली में ऑल इंडिया फेडरेशन यूनिवर्सिटी कॉलेज टीचर्स यूनियन की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की रैली में भी ऑटोनॉमी को शिक्षा के विकास के लिए घातक बताया गया। इससे स्टूडेंट्स की शैक्षणिक विकास की संभावनाएं भी चुनौतीपूर्ण होंगी और ऑटोनॉमस संस्थाओं की सामाजिक जवाबदेही शून्य हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एचएमवी कॉलेज को ऑटोनॉमस संस्था बनाए जाने संबंधी मैनेजमेंट की कोशिशों को विफल करने के लिए एचएमवी यूनिट डटकर विरोध कर रहा है। डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, नई दिल्ली में 4 मई 2025 को होने वाली मीटिंग में ऑटोनॉमी के फैसले को रद्द किए जाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। हर दिन पाँच सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे। अगर डीएवी कॉलेजेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली ने ऑटोनॉमी संबंधी कोशिशें रद्द नहीं कीं तो यह संघर्ष और तेज किया जाएगा।