कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर दिल्ली में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों ने कनाडाई दूतावास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की। लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए।
ब्रैम्पटन में मंदिर पर हुआ था हमला
बता दें कि कनाडा के ब्रैम्पटन में 4 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने महिलाओं और बच्चों समेत हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की गई थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी ने इस घटना की निंदा की थी।
हाईकमीशन के बाहर हुए इकट्ठा
इस हमले के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्य नई दिल्ली स्थित कनाडाई हाईकमीशन के बाहर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हए। उन्हें पुलिस ने रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई थी। वहीं, प्रदर्शनकारी चाणक्यपुरी स्थित कनाडा हाईकमीशन जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें तीन मूर्ति मार्ग पर रोक दिया और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी।
प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे
इस दौरान प्रदर्शकारी पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए और जमकर नारे लगाए। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मान रहे थे।
कनाडा में हिंदूओं को बनाया जा रहा निशाना
इसे लेकर हिंदू सिख ग्लोबल फोरम अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि कनाडा में हो रहे हमलों के खिलाफ यह विरोध मार्च निकाला गया। वहां हिंदू और सिख समुदायों को निशाना बनाकर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। मंदिरों पर हमला करना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपको बता दें कि भारत में बैन संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के शीर्ष संचालक इंद्रजीत गोसल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। गोसल, मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी है। उस पर हिंदू सभा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर हथियार से हमला करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि पिछले साल जून में अज्ञात हमलावरों ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।