पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गई हैं। परनीत कौर मौजूदा समय में कांग्रेस से पटियाला की सांसद हैं। उन्होंने आज ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। जिसके बाद उन्होंने भाजपा को जॉइन किया है।
सुनील जाखड़ ने करवाया शामिल
पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने परनीत कौर को दिल्ली में पार्टी के हेडऑफिस शामिल करवाया। इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने 2023 परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड किया था। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही भाजपा जॉइन करेंगी।
कांग्रेस से 4 बार की सांसद हैं परनीत कौर
सांसद परनीत ने पहला चुनाव 1999 में पटियाला से जीता था। तभी से वह लोकसभा में पटियाला का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इसके बाद 2004, 2009 और 2019 में वे पटियाला से सांसद चुनी गईं। 2014 से 2017 तक वे पटियाला से विधायक भी रहीं।