पंजाब में 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। वोटिंग को पारदर्शी और बिना किसी रुकावट के बनाने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। पाकिस्तान से लगने वाली सभी सीमाओं को पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। वहीं जालंधर के संवेदनशील इलाकों की लिस्ट तैयार कर ली गई है।
बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब पुलिस लगातार पाकिस्तान से लगे बॉर्डर एरिया पर नजर रखी हुई है। क्योंकि सीमा पार से ही पंजाब में ज्यादा नशे की तस्करी हो रही है। इसी से निपटने के लिए हमने अपनी अपनी फोर्स बढ़ा दी है। ताकि सीमा पार से आ रहे नशा तस्करों को पकड़ा जा सके।
पंजाब में तैनात की गई हैं 32 फोर्स
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब में चुनाव को सुरक्षित तरीके से करवाने के लिए राज्य में 32 बटालियन फोर्स तैनात की गई है। संवेदनशील इलाकों पर हमने सुरक्षा को बढ़ा दिया है और पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।