जालंधर में नशे के खिलाफ पुलिस ने 11 जगहों पर रेड की। जहां सुबह-सुबह काज़ी मंडी में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी रेड करने पहुंचे। तो वहीं वेस्ट हलके में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और ज्वाइंट कमिशनर संदीप शर्मा की अगुवाई में भार्गव कैंप में भी दबिश की गई। यह कार्रवाई शाम 4 बजे चलेगी।
आगे भी जारी रहेगी दबिश
सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि 11 जगहों पर उनकी टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। तस्करों से नशे की बरामदगी के बारे में 4 बजे जानकारी सांझी की जाएगी। नशे के खिलाफ वार शुरू की गई जोकि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस मुहिम के तहत तस्करों के खिलाफ अधिक से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे है। यह एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि रोजाना यह कार्रवाई की जाएगी।
सुबह 7 बजे से शुरू किया ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक काज़ी मंडी इलाके में सुबह 7 बजे पुलिस फोर्स कासो ऑपरेशन के तहत रेड करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 20 से ज्यादा घरों में तलाशी की। यह तलाशी उन घरों में की गई जिन पर नशे के केस चल रहे हैं या फिर नशे के मामले में संदिग्ध हैं। इस दौरान कई थानों के SHO एरिया एसीपी और कई अन्य मुलाजिम पहुंचे।
कासो ऑपरेशन के तहत कार्रवाई
एसीपी निर्मल सिंह ने कहा कि 4 मोहल्ले ड्रग हॉटस्पॉट हैं, जिसमें काज़ी मंडी, भीम नगर, संतोषी नगर और धनकियां मोहल्ला है। नशे को लेकर कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन का सिर्फ एक ही मकसद है कि नशे को पंजाब से खत्म किया जा सके और जो लोग नशे का कारोबार करते हैं उनके कि खिलाफ केस दर्ज करके जेलों में बंद करना है।