जालंधर में आज नशे के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन कासो चलाया। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने शहर के अलग-अलग 11 संवेदनशील इलाकों में रेड की। इस रेड के दौरान पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे 98.81 ग्राम, 300 नशीली गोलियां, 1 किलोग्राम चूरा पोस्त और 3,900 रुपये ड्रग मनी जब्त की।
सीपी ने ऑपरेशन कासो का किया नेतृत्व
इस ऑपेरशन का नेतृत्व कर रहीं पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले 11 अलग-अलग संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करके एसीपी रैंक के अधिकारियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान शहर में ऐसे स्थानों की गहनता से जांच की गई, जहां से नशा बिक्री की शिकायतें मिली थीं।
11 लोगों को गिरफ्तार किया गया
इस विशेष अभियान के तहत 11 FIR थाना डिवीजन नंबर 5, थाना बस्ती बावा खेल, थाना भारगो कैंप, थाना कैंट, थाना सदर, थाना डिवीजन नंबर 6 और थाना रामा मंडी में दर्ज की गई और अवैध नशा गतिविधियों में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहर से नशे को खत्म करना है, जिसके तहत कमिश्नरेट पुलिस सड़क पर तस्करी को रोककर नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
सीपी ने कहा कि नशे के खात्मे के साथ-साथ कमिश्नरेट पुलिस समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए कटिबद्ध है और इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।