जालंधर लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले विधानसभा जालंधर वेस्ट चर्चा में है। वेस्ट हलके में थाना पांच की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पहले सूचना आई थी कि पुलिस ने चुनावी शराब और आटे के ट्रक बरामद किए गए हैं।
लेकिन कुछ देर बाद खुलासा हुआ कि पुलिस की यह रेड किसी एक अवैध रूप से चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र पर की है। पुलिस अभी इस मामले में खुलकर नहीं बोल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच रही है। जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।
बता दें बस्ती दानिशमंदा के रसीला नगर में थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने एक कथित नशा छुड़ाओ केंद्र पर छापेमारी की। पुलिस ने उक्त जगह से करीब 25 युवकों को राउंडअप किया है। इन सभी से पूछताछ जारी है।
उक्त नशा छुड़ाओ केंद्र अवैध रूप से चलाया जा रहा था। इस केंद्र को चलाने वाले संचालकों के पास कोई लाइसेंस भी नहीं होने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से अधिकारी बचते नजर आए।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बस्ती दानिशमंदा के रसीला नगर में कुछ गलत काम हो रहा है। उन्होंने पुलिस टीमें बनाकर शुक्रवार दोपहर को वहां छापेमारी की। वहां केंद्र के अंदर करीब 25 युवक मिले।
दो घंटे की सर्च के बाद पुलिस ने उक्त केंद्र से इन सभी 25 युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रसीला नगर में इस जगह पर अवैध रूप से एक नशा छुड़ाओ केंद्र चलाया जा रहा था। इस केंद्र में नशा छुड़वाने के नाम पर युवाओं को टार्चर किए जाने और इलाज के नाम पर भारी भरकम वसूली किए जाने की सूचना मिली थी।
थाना पांच के अंतर्गत आते इस इलाके में पहले भी नशा बेचने और दड़ा सट्टा लगाए जाने के आरोप लगते आ रहे हैं। मौजूदा सांसद और विधायक भी वेस्ट हलका में नशा के कारोबार को लेकर कई बार आरोप लगा चुके हैं। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।