ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर पुलिस ने नशे विरुद्ध युद्ध के तहत बड़े नशा तस्कर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जालंधर पुलिस ने 13 किलो हेरोइन के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों से 2 हथियार, 2 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 3 लग्जरी गाड़ियां और 22 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।
पहले आरोपी से 12 किलो हेरोइन बरामद हुई
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि CIA टीम ने 20 मई को फोकल पॉइंट से एक आरोपी शिवम सोढी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 किलो हेरोइन और 22 हजार रुपए की नगदी मिली। उसके साथ पूछताछ के बाद 7 किलो हेरोइन और 2 गाड़ियां बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने साथी का नाम भी बताया
पूछताछ के दौरान ही आरोपी ने अपने साथी बरिंदर सिंह उर्फ बब्बू के नाम का भी खुलासा किया। बब्बू को 22 मई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उससे 1 किलो हेरोइन, 2 हथियार, 6 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन बरामद की गई। शिवम के खिलाफ 3 और बब्बू के खिलाफ 4 केस पहले से ही दर्ज हैं।
जालंधर में अपराधियों के लिए जगह नहीं
कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि जालंधर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी तरह की आपराधिक गीतिविधियों में शामिल होने वाले व्यक्ति को सख्त परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आरोपियों के साथ दूसरे और भी व्यक्ति जुड़े होंगे तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा। यह कार्रवाई नशे विरुद्ध जंग के लिए मील का पत्थर है।