पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चन्नी भाना सिद्धू के हक में संगरुर में प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। पर पुलिस ने उन्हें पहले ही मोरिंडा में हिरासत में लिया। खुद चरणजीत सिंह चन्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
पंजाब में इमरजैंसी वाले हालात पैदा किए जा रहे हैं
पूर्व सीएम ने वीडियो में कहा कि देखों चारों तरफ पुलिस आ गई है। यह धक्केशाही की जा रही है। यह हालात पंजाब में इमरजैंसी वाले पैदा कर रहे हैं। वीडियो में वह पुलिस को कह रहे हैं कि मुझे जाने दिया जाए। आप सब पंजाब में इमरजैंसी वाले हालात पैदा कर रहे हो।
पुलिस फोर्स लगाकर सभी चौक बंद किए गए
चन्नी ने वीडियो में आगे कहा कि मुझे क्यों रोक जा रहा है, क्या मैं कोई गलत काम कर रहा हूं, या कोई धक्केशाही कर रहा या फिर कोई गैर संवैधानिक काम कर रहा हूं, मैं सिर्फ लोकतंत्र के तहत हो रहे धरने में शामिल होने जा रहा हूं। पूरी पुलिस फोर्स लगाकर सभी चौक बंद किए हुए हैं।
पुलिस से कहा भगवंत मान को समझाओ
पूर्व सीएम चन्नी ने वीडियो में आगे पुलिस वालों से कह रहे हैं कि मुझे जाना है, आप सब गलत कर रहे हो। मैं पूर्व मुख्यमंत्री हूं तो आम लोगों का क्या होगा। भगवंत मान को समझाओ थोड़ी, बहुत शर्म करे। जब हमारी सरकार थी तब भगवंत मान रैलियां नहीं करते थे, क्या हमने उनके साथ धक्का किया। हमें लोकतंत्र तरीके से प्रदर्शन भी नहीं करने दे रहे। पहले के मुख्यमंत्री भी रहे हैं उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया, अब इमरजैंसी वाले हालात पैदा कर दिए हैं।