इटली में पटियाला जिले के युवक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है।
इटली में किया जाएगा अंतिम संस्कार
वहीं परिवार की सहमति से मृतक बलविंदर सिंह का दाह संस्कार और अंतिम संस्कार इटली में किया जाएगा। बलविंदर सिंह काम के सिलसिले में रोम के पास एक शहर लाविनियो में रहने आए थे, लेकिन अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
वहीं इस से पहले इटली में होशियारपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक की पहचान दलवीर सिंह के रूप में हुई थी। मृतक अपनी कार से घर जा रहा था की अचानक उसकी गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।