जालंधर में देहात एरिया में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर बीते दिन विधायक परगट सिंह और लाडी शेरोवालिया ने कपूरथला से अकाली दल के इंचार्ज एचएस वालिया पर दिवाली व अन्य गांवों में अवैध माइनिंग करने का आरोप लगाया था।
अब अकाली नेता एचएस वालिया ने प्रैस क्लब में पत्रकारों को बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं।जबकि विधायक परगट सिंह के गांव जमशेर में कांग्रेस कार्यकाल में 40 फुट के करीब मिट्टी खेतों से निकाली गई है और लाडी शेरोवालिया तो अवैध माइनिंग का किंग है।
परगट आरोप साबित करें, छोड़ दूंगा जालंधर
वालिया ने कहा कि जो आरोप उन पर माइनिंग के लगाए गए हैं। अगर परगट के सही हैं तो वह जालंधर छोड़ देंगे। लेकिन अब वह खुद सच साबित करके रहेंगे कि कौन सही है और कौन गलत। क्योंकि कई बार उन्होंने खुद अवैध माइनिंग को लेकर शिकायतें तक दर्ज करवाई हुई हैं।
30 से नहीं 12 फुट के करीब की गई है खुदाई
एचएस वालिया ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से सिक्स लेन का काम किया जा रहा है। कुछ हिस्सा उनके गांव के बीच से गुजरना है। जिसका ठेका उनके पास है और वह रोड बनाकर देंगे। दिवाली से जहां पर माइनिंग की जा रही हैं। वहां से मात्र 12 फुट के करीब ही मिट्टी निकाली गई है।
जबकि परगट सिंह कह रहे हैं कि 30 फुट के करीब मिट्टी निकाली गई है। जोकि बिल्कुल ही गलत है। उसका सबूत भी उनके पास है। जो मिट्टी खेत से निकाली गई है। वह उसी जगह पर अभी भी पड़ी हुई है। जिसे जाकर देखा जा सकता है।
जो अपने आप को किसान कह रहे हैं वह किसान नहीं
वालिया ने कहा कि विधायक परगट सिंह जिन दिवाली गांव के लोगों को अपने साथ लेकर आए थे और अपने आप को किसान कह रहे थे। वह किसान नहीं हैं। बल्कि आम लोग हैं और लीडर भी हैं। जबकि वह खुद किसान हैं और किसान परिवार से उन्होंने अपना बिजनैस शुरु किया।
इंचार्ज लगाने के बाद ही उनके खिलाफ हुए परगट सिंह
वालिया ने कहा कि उन्हें 45 दिन पहले अकाली दल ने कपूरथला का इंचार्ज दिया। जिसके बाद से ही विधायक परगट सिंह और लाडी शेरोवालिया उनके खिलाफ हो गए हैं। जबकि माइनिंग तो काफी समय पहले से हो रही है और रोड भी बनाई जा रही है। उससे पहले आवाजें क्यों नहीं उठाई गई।
15 दिन के अंदर बताउंगा कौन अवैध माइनिंग कर रहा
अकाली नेता वालिया ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया में चल रही वीडियो के जरिए पता चला कि विधायक परगट सिंह कह रहे हैं कि अवैध माइनिंग को लेकर वह वालिया को आगे आगे भगाएंगे। लेकिन परगट सिंह को पता नही है कि कौन आगे भागेगा। वादा करता हूं कि 15 दिन के भीतर वह परगट सिंह को बताएंगे कि कौन अवैध माइनिंग कर रहा है और कौन नहीं।
लाडी शेरोवालिया खुद करता है अवैध माइनिंग
वालिया ने कहा कि शाहकोट से विधायक लाडी शेरोवालिया जालंधर में क्या लेने आए हैं। उनके इलाके मे तो माइनिंग नहीं हो रही है। उन्होंने जो आरोप उन पर लगाए हैं। वह गलत हैं, क्योंकि खुद शेरोवालिया लंबे समय से माइनिंग करते आ रहे हैं और उन्हें माइनिंग किंग के नाम से भी बुलाया जाता है। वालिया ने कहा कि जिस दिवाली गांव में वह माइनिंग करवा रहे हैं। वहां पर उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। जिसका सारा सबूत उनके पास है और वीडियो भी।
बता दें बीते दिन वीरवार को विधायक परगट सिंह, लाडी शेरोवालिया, बावा हैनरी और राजिदंर बेरी ने मिलकर अवैध माइनिंग को लेकर डीसी को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने एचएस वालिया पर अवैध माइनिंग करने का आरोप लगाया था। Jalandhar News