ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस हमले की जांच के लिए तैयार हैं। क्योंकि इससे पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। हम शांति चाहते हैं, इसे हमारी कमजोरी न समझा जाए। भारत दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
सिंधू हमारी लाइफलाइन
शहबाज शरीफ ने कहा कि हमारी फोज पाकिस्तान को बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत ने जो पानी रोकने का काम किया है, इसका जवाब हम जरूर देंगे। सिंधू हमारी लाइफलाइन है और यहां हम कोई समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत दुनिया को गुमराह और पाकिस्तान को बदनाम करना बंद करे।
पीएम मोदी दे चुके हैं चुनौती
पीएम मोदी ने बिहार में रैली के दौरान कहा था कि वह आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दिलाएंगे। हर आतंकी को ढूंढकर सजा दी जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह हमला सिर्फ सैलानियों पर नहीं था, बल्कि इसने भारत की आत्मा को भी चोट पहुंचाई है। हम आतंकियों की बची हुई जमीन भी मिटा देंगे। आतंकियों को पहचानकर मारा जाएगा। भारत झुकने नहीं वाला है, भारत आतंकवाद पर कड़ा रुख रखने वाला है।