गुड मॉर्निंग जी।
आज है महेंद्र कपूर का जन्मदिन
अमृतसर एयरपोर्ट पर अमृतधारी सिख को रोका गया
अमृतसर एयरपोर्ट पर एक अमृतधारी सिख को फ्लाइट में बैठने से रोक दिया गया। दरअसल अमृतधारी सिख व्यक्ति ने श्री साहिब पहना हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर को इसी हफ्ते मिलेगा नया मेयर
जालंधरवासियों का अब मेयर का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि मेयर के नाम का ऐलान इसी हफ्ते होने वाला है। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है और सिर्फ नामों का ऐलान करना ही बाकी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में कल बारिश की संभावना, 11 जिलों में अलर्ट
ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब और चंडीगढ़ के 23 जिलों में घने कोहरे और ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
केरल में धार्मिक समारोह में हाथी का हुड़दंग
केरल के मलप्पुरम में एक धार्मिक समारोह में हाथी का हुड़दंग देखने को मिला। इस दौरान हाथी ने एक व्यक्ति को अपनी सूंड से उठाकर 10 फीट उठाकर दूर पटका। पढ़ें पूरी खबर
दुबई में साउथ सुपरस्टार की कार का एक्सीडेंट
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार का दुबई में एक्सीडेंट हो गया है। वह दुबई में होने वाली रेस में हिस्सा लेने के लिए गए थे। रेस प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। पढ़ें पूरी खबर
जूनियर मिस इंडिया बनीं जालंधर की हरसीरत कौर
पंजाब के जालंधर की तीसरी क्लास की स्टूडेंट हरसीरत कौर ने शहर और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। हरसीरत कौर को जूनियर मिस इंडिया चुना गया है। पढ़ें पूरी खबर
PSEB ने जारी की बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड एग्जाम 19 फरवरी से शुरू होंगे। पढ़ें पूरी खबर
HMPV वायरस को लेकर पंजाब में एडवाइजरी जारी
HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के देश में मामले देखने को मिल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पढ़ें पूरी खबर
आंदोलन के बीच किसानों का बड़ा ऐलान
पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की है। जल्द ही इसको लेकर प्लान बनाया जाएगा।पढ़ें पूरी खबर
स्टेज पर भांगड़ा कर रहे कलाकार की मौ'त
पंजाब में पटियाला में शादी में स्टेज पर भांगड़ा कर रहे कलाकार की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर भांगड़ा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान बब्बू के रूप में हुई है । पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
9 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर भरणी नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 12:07 − 12:48 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 13:45 − 15:02 मिनट तक है। चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की सक्रियता बढ़ेगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। जमीन-जायदाद से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो आपको उसको पूरा करने की भरसक कोशिश करनी चाहिए। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए नौकरी से संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलें और संतान के करियर को लेकर कोई इंवेस्टमेंट करने के बारे में सोचें।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ कोई राजनीति कर सकता है, जिससे आपको बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। यदि आप अपने ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से भी धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। परिवार में लोगों को आपके सुझाव खूब पसंद आएंगे। पिताजी आपके बिजनेस में काफी मदद करेंगे। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी योजनाएं पहले से बेहतर रहेंगी। आप यदि पार्टनरशिप में कोई काम करेंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ टाइम बिता सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। धन को लेकर आप किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें। आपको किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपकी सेहत में यदि उतार चढ़ाव लगा हुआ था, तो वह भी दूर होगा।
धनु (Sagittarius)
आज के दिन आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। पारिवारिक मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहना होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में यदि आप किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिल सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी आपको वापस मिलने की संभावना है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी योजनाएं बेहतर लाभ देगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपने यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए सोचा था, तो आप उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए टेंशन से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आप बिना सोचे-समझे किसी काम में हाथ ना डालें, नहीं तो आपको नुकसान होने की संभावना है। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो आपका वह काम पूरा हो सकता है। लेकिन फिर भी नौकरी में कार्यरत लोग अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, क्योंकि वह उनके मित्र के रूप में हो सकते हैं।