जालंधरवासियों का अब मेयर का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि मेयर के नाम का ऐलान इसी हफ्ते होने वाला है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा 11 जनवरी को रेडक्रॉस भवन में की जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है और सिर्फ नामों का ऐलान करना ही बाकी है।
डिविजनल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग
मीटिंग की अगुवाई डिविजनल कमिश्नर दिलजीत सिंह मांगट करेंगे। यह समारोह शाम 3 बजे होगा और मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम का ऐलान किया जाएगा। इसी दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ भी दिलाई जाएगी। पंजाब सरकार ने इस बैठक से संबंधित पत्र जारी कर दिया है और नगर निगम प्रशासन ने मीटिंग की तैयारी शुरू कर दी है।
21 दिसंबर को हुए थे चुनाव
आपको बता दें कि जालंधर में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हुए थे। इसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 38 सीटें मिली थीं। अब उसने दूसरे दलों से आए पार्षदों को अपने साथ जोड़ लिया है और बहुमत के आंकड़ें को हासिल कर लिया है। आप ने कुछ दिन की मेहनत के बाद अपने खेमे में 6 और पार्षद जुटा लिए जिनमें से दो कांग्रेस के, दो भाजपा के और दो पार्षद आजाद रूप से हैं।