केरल के मलप्पुरम में एक धार्मिक समारोह में हाथी का हुड़दंग देखने को मिला। इस दौरान हाथी ने एक व्यक्ति को अपनी सूंड से उठाकर 10 फीट उठाकर दूर पटका। जिसमें व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई है। हाथी के हुड़दंग के बाद भगदड़ मच गई जिसमें 17 लोग जख्मी हो गए हैं।
मंगलवार देर रात की है घटना
दरअसल मंगलवार देर रात स्थानीय त्योहार नेरचा में सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए ते। इस दौरान वहां पर 4 हाथियों को भी लाया गया था। इनमें से एक हाथी भड़क गया और उसने सामने आए लोगों को मारना शुरू कर दिया। हाथी ने इस दौरान एक व्यक्ति को अपनी सूंड से पकड़ लिया।
व्यक्ति को 4 बार लहराया
हाथी ने व्यक्ति को सूंड से पकड़ने के बाद उसे 4 बार हवा में लहराया। हवा में लहराने के बाद हाथी ने उसे 10 फीट दूरी पर जाकर पटक दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हाथी के इस हुड़दंग के बाद वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिसमें 17 लोग जख्मी हो गए।
मशक्कत के बाद हाथी पर पाया काबू
हाथी का हुड़दंग के बाद वहां पर मौजूद महावात ने उसे शांत करवाने की कोशिश की। काफी देर बाद हाथी पर महावत काबू पाने में कामयाब हो पाया। इस घटना के बाद लोगों में डर बैठ गया।