अमृतसर एयरपोर्ट पर एक अमृतधारी सिख को फ्लाइट में बैठने से रोक दिया गया। दरअसल अमृतधारी सिख व्यक्ति ने श्री साहिब पहना हुआ था और इसी को लेकर ही एयरलाइंस ने उन्हें फ्लाइट में बैठने नहीं दिया। जिसके बाद व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर ही इसे लेकर जमकर हंगामा किया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
फ्रांस और एमिरेट्स एयरलाइन तक ने समझौता किया
वायरल वीडियो में अमृतधारी सिख व्यक्ति कह रहा है कि कोरोना काल के समय एयर फ्रांस और फ्लाई एमिरेट्स ने मेरे कड़े को लेकर आपत्ति जताई। लेकिन बाद में उन्होंने इसे लेकर समझौता किया, पर उन्होंने मेरा कड़ा नहीं उतारा। उन्होंने कहा कोई बात नहीं अगर यह अपने धर्म के प्रति इतना लगाव रखता है तो हम जाने देते हैं।
धर्म और किरदार की कद्र नहीं की गई
व्यक्ति ने आगे कहा कि पर यहां पर न तो इन्होंने जज़्बातों की कद्र की,न ही धर्म की कद्र की और न ही किसी किरदार की कद्र की। मैंने स्पेन जाना था, पर इन्होंने कहा कि जाना है तो जाओ नहीं जाना तो आपकी मौज है। पर आप मेरी ककार देखो, न तो यह कोई बड़ी चीज है। जिसे लेकर आपत्ति जताई जा रही है।