पंजाब के जालंधर की तीसरी क्लास की स्टूडेंट हरसीरत कौर ने शहर और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। हरसीरत कौर को जूनियर मिस इंडिया चुना गया है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 8 से 10 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में हरसीरत कौर विजयी हुईं और उन्होंने इस साल जूनियर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
भारत से करीब 120 बच्चों ने लिया था हिस्सा
बता दें कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 120 बच्चों ने हिस्सा लिया था। हरसीरत कौर शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में गुजरात की प्रियांशा चाहंदे दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सुंदरगढ़ की सनम कराली तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं जालंधर शहर से हरसीरत कौर पहले स्थान पर रहीं।
हरसीरत कौर के पिता और मां ने कही यह बात
हरसीरत कौर के पिता गुर इकबाल सिंह और मां नीलू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- पढ़ाई के साथ-साथ हरसीरत का यहां तक का सफर आसान नहीं था। पढ़ाई के साथ-साथ इस करियर पर फोकस करना मुश्किल था। लेकिन बेटी सफल हुई। पिता गुर इकबाल सिंह ने कहा हमारी बेटी मॉडल के साथ-साथ डॉक्टर भी बनना चाहती है। हमारी बेटी कभी हार नहीं मानती।
लुधियाना में हुए ऑडिशन में हुआ Selection
हरसीरत ने कड़ी मेहनत की है और आज उसे उसका फल मिला। जानकारी के मुताबिक हरसीरत ने पिछले साल (2023) जूनियर मिस वर्ल्ड के लिए भी ऑडिशन दिया था लेकिन तब हरसीरत का चयन नहीं हो सका था। हरसीरत का चयन पिछले साल अगस्त (2024) में लुधियाना में हुए ऑडिशन में हुआ था। इस साल हुए फाइनल मुकाबले में हरसीरत ने जीत हासिल की और पहले स्थान पर रहीं।