ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारतीय सेना के पाकिस्तान के ऊपर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेशी दौरे रद्द कर दिए हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है।
पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को लेकर सेना की तारीफ की है और कहा कि ये नया भारत है और देश के लिए यह गर्व का पल। सेना ने कम समय में सटीक हमला किया है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये तो होना ही था। इस ऑपरेशन के बाद सरकार ने कल 11 बजे सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है। इसकी अध्यक्षता भारत के रक्षामंत्री
भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात किया अटैक
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों के लिए यह ऑपरेशन हुआ है। पाकिस्तान में पिछले 3 दशकों से आतंकियों का निर्माण हो रहा है। हमने पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पहचाने और उन्हें तबाह कर दिया। इसमें लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए।
श्रीनगर से लेकर जामनगर तक फ्लाइटें रोकी गई
पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। इसमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ाने रोकी गई है। यह सभी एयरपोर्ट पाकिस्तान के साथ नजदीक लगते हैं।