देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मध्यप्रदेश में सोमनाथ एक्सप्रैस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा जबलपुर स्टेशन के पास हुआ है। ट्रेन इंदौर से जबलपुर जा रहा थी, जिस दौरान यह घटना घटी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
20 की रफ्तार से चल रही थी ट्रेन
बताया जा रहा है कि जैसे ही जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने वाली थी तो ट्रेन की स्पीड कम कर दी गई और यह 20 की स्पीड पर चल रही थी। इसी दौरान ही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिनमें एक एसी का डिब्बा था जबकि दूसरा लगेज का डिब्बा था।
रेलवे ट्रैक हुआ बाधित
इस हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक बाधित हुआ पड़ा है। जिसको ठीक करने का काम किया जा रहा है। घटना के बाद रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं।
ऐसा लगा मानो जोर का झटका लगा हो
वहीं हादसे के बाद एसी कोच में बैठे एक पैसेंजर ने बताया कि जब डिब्बा पटरी से नीचे उतरा तो ऐसा लगा कि अचानक किसी ने ट्रेन को ब्रेक लगा दी है और जोर का झटका लगा। कुछ समझ में आता, तब तक ट्रेन खड़ी हो चुकी थी। हालांकि, कुछ देर के लिए ऐसा भी लगा कि जैसे कोई हादसा हो गया है। इसके बाद ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। कुछ देर बाद जब कोच से उतरकर बाहर देखा तो दो डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।