गुड मॉर्निंग जी।
सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में हुआ बदलाव
बढ़ते एयर पॉल्यूशन के कारण देश की राजधानी दिल्ली में ऑफिस की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर इसका ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र में अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हुई तलाशी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान आज हिंगोली में उनके हेलीकॉप्टर के चेकिंग हुई है। यह चैकिंग इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों ने की है। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी
झारखंड से दिल्ली वापस लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में खराबी आ गई। इसके चलते पीएम मोदी के विमान को देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया है। पढ़ें पूरी खबर
लोगों को लगा महंगाई का झटका, बिजली के रेट बढ़े
चंडीगढ़ वासियों को महंगाई का झटका लगा है। चंडीगढ़ में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। संयुक्त इलैक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन (JERC) ने बिजली बढ़ाने की दरों को मंजूरी भी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ पर पंजाब का हक, एक इंच जमीन भी नहीं देंगे
चंडीगढ़ में हरियाणा की विधानसभा को जगह देने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले पर पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने अपना बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 16, 17 की छुट्टी के बाद 20 नवंबर को भी छुट्टी का ऐलान
पंजाब में दो दिन छुट्टी रहेगी। 16 नवंबर (शनिवार) को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहादत दिवस है, जिसके चलते छुट्टी की घोषणा की गई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में घर में आग लगने से मेडिकल स्टोर मालिक की मौ'त
जालंधर में मेडिकल स्टोर संचालक की घर में आग लगने से मौत हो गई । यह हादसा देर रात पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर में हुआ। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में आज से 14 ट्रेनें रद्द, जानें वजह
लुधियाना रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 करीब 47 दिन तक बंद रहेगा। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अब स्कूलों में मिलेगी हाईटेक सुविधाएं
पंजाब के 233 स्कूल पीएम श्री स्कूल योजना से जुड़ने वाले हैं। दरअसल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत स्कूलों को आधुनिक और स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने के लिए यह पहल शुरू की है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में आज से सभी प्राइमरी स्कूल बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ते बेहिसाब प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-3) लागू करने की घोषणा कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
16 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस तिथि पर कृत्तिका नक्षत्र और परिध योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:44 से 12:27 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 09:25 से 10:45 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पॉलिटिक्स से दूर रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की संभावना है, क्योंकि उनके सहयोगी उनके कामों में साथ देंगे। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर रखना होगा। आप किसी के कहने में न आए और किसी अजनबी पर भी भरोसा करने से बचना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज के दिन की शुरुआत कमजोर रहेगी। आपको कुछ खास व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। इन्कम बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने से आपको खुशी होगी। बिजनेस में आप कुछ मजबूत प्लानिंग करेंगे, जिससे आपकी साख और फैलेगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। आपके अपने कामों को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी। आप काफी व्यस्त रहेंगे। आपको एकांत में बैठकर कुछ समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। परोपकार के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। किसी नए काम की आप चर्चा कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको काम को लेकर यदि कुछ दिक्कतें आ रही थी, तो वह दूर होंगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है, तभी आपका कोई लक्ष्य पूरा होगा। आप किसी से बातचीत करके कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने बच्चों की गतिविधियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो वह किसी गलत काम की और अग्रसर हो सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। कामकाज के मामले में आपके ऊपर दबाव अधिक रहेगा। आपको दूसरों की बातों में आने से बचना होगा। संपत्ति संबंधित कोई विवाद यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह भी सलझ सकता है। आपको दूसरों की बातों में आने से बचना होगा और आप दिखावे के चक्कर में न आएं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। भाइयों के साथ आपके संबंधों में यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने गुस्से पर काबू करने की आवश्यकता है। परिवार में कोई सदस्य यदि विवाह योग्य है, तो उनके लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है और आप खुद को साबित करने में लगे रहेंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी। आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों की कोई डील आज उनसे कोई गलती होने के कारण अटक सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे। आपसे कामों में यदि कोई गलती हो, तो आप उस पर पूरा ध्यान दें और आपको किसी नए घर की खरीददारी करने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी को उधार देने से बचना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए असमंजस भरा रहने वाला है। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा और वरिष्ठ सदस्य अच्छा मार्गदर्शन देंगे, जो आपके खूब काम आएगा। आपको जल्दबाजी के कारण कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं और काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने आसपास रहे लोगों से यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी और काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलनी होगी। आपके घर परिवार में चल रही समस्याओं से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपको रुपए पैसे से संबंधित मामलों में किसी पर भरोसा बहुत ही सोच समझकर करने की आवश्यकता है।