लुधियाना रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 करीब 47 दिन तक बंद रहेगा। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण आज 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का ट्रैफिक नहीं होगा। यात्रियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हालांकि, 31 दिसंबर को काम पूरा होने के बाद 14 ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जाएगा।
प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर किया जा रहा निर्माण कार्य
इस संबंध में जानकारी देते हुए फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि पहले जब प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर काम चल रहा था, तो वह करीब 3 से 4 महीने तक चला था। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह से बंद रखा गया। रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चरम पर है। इसके चलते अधिकारियों ने अब प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर काम करने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेनें हुई रद्द
निर्माण कार्य को लेकर रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 04997/98 लुधियाना-फिरोजपुर, 14614/13 साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 14629/30 चंडीगढ़-फिरोजपुर, 04743/44 हिसार-लुधियाना, 04509/10 जाखल-लुधियाना, 04509/10 जाखल-लुधियाना/04547, 04745 चूरू-लुधियाना और 04746 लुधियाना-हिसार को 47 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर अन्य ट्रेनें भी रद्द की जा सकती हैं।