चंडीगढ़ में हरियाणा की विधानसभा को जगह देने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले पर पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब की राजधानी भी है। हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा बनाने का हक नहीं है। चंडीगढ़ पंजाब का है। हम एक भी इंच जमीन हरियाणा को देने केा तैयार नहीं है।
गवर्नर से मांगी है 10 एकड़ जमीन
हरपाल चीमा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गवर्नर को एक प्रपोजल भेजकर कहा कि आप हमें 10 एकड़ जमीन दें, हम आपको पंचकूला में 12 एकड़ जमीन देंगे। हालांकि हरियाणा सरकार ने प्रपोजल में यह नहीं बताया कि वह किस लिए जमीन मांग रहे हैं। पर उनका मकसद यही है कि वह चंडीगढ़ में अपनी विधानसभा बनाना चाहते हैं। इसी को लेकर हमने गवर्नर से मुलाकात की है और अपना विरोध जताया है।
चंडीगढ़ पर पंजाब का हक
उन्होंने ने आगे कहा कि हमने गवर्नर को मेमोरेंडम दिया है। उन्होंने उस एक्ट का भी हवाला दिया है जब पंजाब हरियाणा अलग हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ जो संत लोंगेवाला का समझौता हुआ था उसमें भी साफ कहा गया था कि चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब को ही मिलेगा।
पंजाब की राजधानी पर कब्जा कर रहे हैं
हरपाल चीमा ने कहा कि जब पंजा-हरियाणा अलग हुए थे तो तय हुआ था कि हरियाणा अपनी अलग विधानसभा बनाएगा। पर अब 60 साल के बाद वह पंजाब की राजधानी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा जो जमीन देने की बात कर रहा हैं, पंचकूला में उसी जमीन पर उसे अपनी विधानसभा बनानी चाहिए।