गुड मॉर्निंग जी।
- आज है बॉलीवुड एक्ट्रैस स्मिता पाटिल का जन्मदिन
एक देश एक चुनाव बिल को मिली मंजूरी
देश में अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ सारे चुनाव एक साथ होंगे। मोदी कैबिनेट में आज एक राष्ट्र एक चुनाव बिल को मंजूरी मिल गई है। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा-कांग्रेस ने एक ही उम्मदीवार को दे दी टिकट
जालंधर नगर निगम चुनाव टिकट बंटवारे को लेकर अब दिलचस्प होता जा रहा है। क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही एक ही उम्मीदवार को टिकट दे दी। पढ़ें पूरी खबर
दीपक बाली को पंजाब सरकार ने बनाया सलाहकार
पंजाबी संस्कृति को देश-विदेश में प्रचार करने वाले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को पंजाब सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में इन लोगों के लाइसेंस होंगे Suspend
लुधियाना में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में अब यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के इन जिलों में बढ़ेगी ठंड, Yellow Alert जारी
पंजाब और चंडीगढ़ में इन दिनों ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी किया हुआ है। इसके अलावा 15 दिसंबर तक तापमान में गिरावट होती रहेगी। पढ़ें पूरी खबर
AAP सरकार महिलाओं को देगी 1000 हजार रुपए
आप सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अब 18 साल के उम्र के ऊपर की महिलाओं को हर महीने उनके बैंक अकाउंट में हजार रुपए आएंगे। पढ़ें पूरी खबर
एक पूर्व मेयर और दो डिप्टी मेयर AAP के पास
जालंधर नगर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद राजनीति गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी ने देर रात उम्मीदवारों की लिस्ट दोबारा जारी की और पूर्व मेयर जगदीश राजा और उनकी पत्नी को वार्ड 65 और उन्हें वार्ड 64 से टिकट दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ शो से पहले दिलजीत दोसांझ को मिली ये हिदायत
चंडीगढ़ में दिलजीत के शो से पहले ही उन्हें बाल संरक्षण आयोग ने एक हिदायत दे डाली है। उन्होंने दिलजीत को कहा कि वो अपने शो में किसी भी बच्चे को स्टेज पर नहीं बुलाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
2 दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर पूरा स्टाफ
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 26 और 27 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा कर दी है। पंजाब नेशनल बैंक के अखिल भारतीय महासंघ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट
नगर निगम चुनावों के लिए इस समय सियासत गरमाई हुई है। वहीं अब जालंधर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
13 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर भरणी नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:54 से 12:34 रहेगा। राहुकाल सुबह 10:58 से 12:14 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष
आज का दिन आपके लिए टेंशन को बढ़ाएगा, क्योंकि आप कामों को लेकर टेंशन में रहेंगे।। यदि आप जीवनसाथी के करियर को लेकर परेशान थे, तो उन्हें कोई अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल करेंगे, जिससे वह और गति पकड़ेगा।
वृषभ
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आप पर यदि कोई पुराना कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। आप घर की साफ-सफाई और रखरखाव पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपको किसी बात को बहुत ही सोच समझकर बोलने की आवश्यकता है।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस में रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी। आपकी भागदौड़ अधिक रहेगी। आपकी संतान किसी पिकनिक आदि पर जा सकते हैं। आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी।
कर्क
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी की पुरानी गलती से सबक लेना होगा और आपको कार्यक्षेत्र में किसी के कहने में आकर किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह बढ़ सकते है। नौकरी में आपको बदलाव बहुत सोच समझकर ही करना बेहतर रहेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति से कुछ जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो इससे आपको बाद में कोई समस्या खड़ी हो सकती है। संतान की पढ़ाई-लिखाई में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कन्या
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे। आप अपने बेफिजूल के खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, जो आपको परेशानी देगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है।
तुला
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। यदि आपने अपने कामों को छोड़कर बाकी पर ध्यान लगाया, तो आपके कामों के लटकने की संभावना है। आप यदि नौकरी में कामों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें किसी नई नौकरी के प्राप्ति हो सकती है। आपको अपनी जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देना होगा।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, लेकिन आप किसी व्यक्ति के कहने में आकर कोई गलत जगह इन्वेस्टमेंट करने से बचें। जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हे किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा। आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, उसमें यदि आपने ढील दी, तो वह भविष्य में बढ़ सकती हैं।
धनु
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके चारों को वातावरण खुशनुमा रहेगा, जो आपको खुशी देगा। आप किसी भी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं, जिसके बाद परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा।
मकर
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने राजनीतिक कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको किसी दूसरे के भरोसे में नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई में यदि कोई समस्या आ रही है, तो आप बातचीत कर सकते हैं।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आप खुशियों से सराबोर रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने कामों के लिए शाबाशी मिल सकती है, लेकिन यदि आपने किसी काम में जल्दबाजी दिखाई, तो उसमें गड़बड़ी होने से आपका मन परेशान रहेगा और आपको किसी के बारे में कोई बात सोच समझकर बोलनी होगी।
मीन
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस में अपने पार्टनर से थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपको धोखा दे सकते हैं। आप अपने कामों पर ध्यान थोड़ा कम देंगे, जिस कारण उनके लटकने की संभावना है। परिवार में चल रही समस्या आज फिर से सिर उठाएंगी, जो आपको परेशानी देगी