जालंधर नगर निगम चुनाव टिकट बंटवारे को लेकर अब दिलचस्प होता जा रहा है। क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही एक ही उम्मीदवार को टिकट दे दी। यहां तक कि दोनों पार्टियों ने उस उम्मीदवार को उसी वार्ड से ही अपना उम्मीदवार भी बनाया था। पर जैसे ही भाजपा को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत उम्मीदवार का नाम काट कर दूसरे उम्मीदवार को टिकट दी।
मनमीत कौर को बनाया था उम्मीदवार
दरअसल भाजपा ने वार्ड नंबर 47 से अमनदीप सिंह की पत्नी मनमीत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया था। पर जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो उसमें भी 47 वार्ड नंबर से मनमीत कौर को मैदान में उतारा गया। यह मामला सामने आने के बाद भाजपा ने मनमीत कौर की टिकट काटकर ढल्ल परिवार की बहू शीतल ढल्ल को दे दी।
AAP-कांग्रेस भी उतार चुके हैं एक ही उम्मीदवार
नगर निगम चुनाव में यह पहला मौका नहीं है कि जब दोनों पार्टियों ने एक ही उम्मीदवार को उतारा हो। इससे पहले वार्ड कांग्रेस और आप दोनों एक ही उम्मीदवार को टिकट दे चुकी हैं। जहां कांग्रेस ने नीरज जस्सल को वार्ड नंबर 84 से उतारा था तो वहीं आप ने उन्हें 82 वार्ड नंबर से टिकट दी थी। यह सामने आने के बाद कांग्रेस जिला प्रधान ने कहा था कि नीरज जस्सल कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगी। जबकि आप ने कहा कि इस मामले में दिनेश ढल्ल ही बता सकते हैं।