आप सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अब 18 साल के उम्र के ऊपर की महिलाओं को हर महीने उनके बैंक अकाउंट में हजार रुपए आएंगे। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने कहा कि हमने जो महिलाओं के साथ वादा पूरा किया था वह पूरा कर दिया है। योजना के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
चुनाव जीते तो महिलाओं को मिलेंगे 2100
केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर दिल्ली में हमें दोबारा चुनाव जीता देते हैं तो हम इसे बढ़ाकर 2100 रुपए कर दिए जाएंगे। वहीं ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए, होली दीवाली पर वर्दी बनवाने के लिए 2500-2500 रुपए, 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और ऑटो चालकों के बच्चों को कोचिंग का पैसा दिया जाएगा।
2 महीने बाद होने हैं चुनाव
आपको बता दें कि महिला सम्मान योजना को उस समय मंजूरी दी गई है जब दिल्ली विधानासभा चुनाव में सिर्फ 2 महीने ही रह गए हैं। फरवरी में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से ही आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। जिस कारण ही उन्होंने इस योजना का ऐलान किया है।