पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वह अपने दिल-लुमिनाती टूर पर निकले हुए हैं। सिंगर देश के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट करके फैंस का दिल जीत रहे हैं। अब उनका अगला कॉन्सर्ट 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगा। ऐसे में इससे पहले ही उन्हें बाल संरक्षण आयोग ने एक हिदायत दे डाली है। उन्होंने दिलजीत को कहा कि वो अपने शो में किसी भी बच्चे को स्टेज पर नहीं बुलाएंगे।
बच्चों को नहीं बुलाएंगे स्टेज पर
सिंगर के कॉन्सर्ट में बच्चों और कुछ लोगों को स्टेज में भी बुलाया जाता है। इनके साथ सिंगर डांस करते हैं। अपने इंस्टाग्राम पर वो इससे जुड़े फोटोज और वीडियो शेयर भी करते हैं और उनके वीडियो वायरल भी होते हैं। इनमें वो बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखते हैं।
तोड़-मरोड़कर गाएंगे गाने
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत को कुछ गाने तोड़-मरोड़कर गाने के लिए भी कहा है। 5 तारा ठेके और केस जैसे गाने उन्हें तोड़-मरोड़कर गाने की हिदायत दे डाली है। वहीं बच्चों को स्टेज पर न बुलाने के लिए भी कह दिया है।
राहत इंदौरी के नाम भी किया था कॉन्सर्ट
आपको बता दें कि दिलजीत का आखिरी कॉन्सर्ट इंदौर में हुआ था। इसमें उन्होंने राहत इंदौरी के शेर भई बोले थे और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कॉन्सर्ट किया था। इंदौर कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत ने उज्जैन महाकालेश्वर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन करके उनका आशीर्वाद भी लिया। वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे। इससे जुड़े वीडियो भी उनके सामने आए थे जिसमें वो पूरी तरह से महाकाल की भक्ति में डूबे हुए दिखे थे।
मुंबई में भी होगा कॉन्सर्ट
चंडीगढ़ के बाद दिलजीत मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे। उनका यह कॉन्सर्ट 19 दिसंबर को होने वाला है। इसके बाद गुवाहाटी में सिंगर का कॉन्सर्ट होगा। फैंस उनके शानदार कॉन्सर्ट का आनंद लेने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं।