दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाती टूर की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ के खाते में कई बड़ी फिल्में भी हैं। लेकिन उनकी फिल्म 'पंजाब 95' की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस फिल्म में दिलजीत को ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताई है।
सीबीएफसी और प्रोड्यूसर्स के बीच लड़ाई चल रही है। सीबीएफसी (Central Board of Film Certification) पहले ही फिल्म में 85 कट्स की मांग कर चुकी है। हालांकि, रिवाइजिंग कमेटी की समीक्षा के बाद अब फिल्म में 120 कट्स करने की मांग की गई है। बता दें कि दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से विवाद चल रहा है, जो थमने की बजाय और बढ़ता जा रहा है।
फिल्म में होंगे बड़े बदलाव
- सेंसर बोर्ड की नई कमेटी ने फिल्म निर्माताओं को फिल्म के उन सभी दृश्यों में बदलाव करने का आदेश दिया है, जहां पंजाब और उसके जिले तरनतारन साहिब का जिक्र है।
- फिल्म का नाम पंजाब 95 है। साल 1995 में जसवंत सिंह खालरा लापता हो गए, इसलिए सेंसर बोर्ड कमेटी ने टाइटल बदलने की भी मांग की है । इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
- समिति की मांग है कि फिल्म के मुख्य किरदार जसवंत सिंह खालरा का नाम भी बदला जाना चाहिए।
- फिल्म से गुरबानी के सीन भी हटाए जाने चाहिए।