फिल्म एनिमल में सेंसर बोर्ड ने कई बड़े बदलाव करवाए हैं। फिल्म से इंटीमेट सीन हटवाने के अलावा कई शब्दों में भी बदल हुआ है। CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट) और BBFC (ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन) ने भी फिल्म को A सर्टिफिकेट और 18+ रेटिंग दी है। यानी फिल्म को 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख सकेंगे। ये फैसला फिल्म के हिंसक, खूनखराबे वाले और सेक्शुल कंटेंट को देखते हुए लिया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो CBFC ने मेकर्स को इंटीमेट सीन्स में बदलाव का सुझाव दिया है। फिल्म में 2 घंटे 28 मिनट में विजय और जोया के बीच इंटीमेट सीन दिखाए जाने वाले थे। फिल्म में रणबीर, अर्जुन का रोल प्ले कर रहे हैं और बॉबी, विराज का। ऐसे में विजय और जोया का किरदार फिल्म में किसका है, ये अब तक साफ नहीं है। सेंसर बोर्ड को उस इंटीमेट सीन की बोल्डनेस से आपत्ति थी। ऐसे में बोर्ड ने मेकर्स से दोनों के क्लोज-अप इंटीमेट सीन डिलीट कर पूरे सीन को छोटा करने का सुझाव दिया है।
फिल्म के इन शब्दों से थी सेंसर बोर्ड को आपत्ति
फिल्म एनिमल 203 मिनट 29 सेकंड की बनी है। इस फिल्म में 1 मिनट 31 सेकंड पर 'ब्लैक' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म में 'कॉस्ट्यूम' की जगह 'वस्त्र' शब्द के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है। 1 मिनट 56 सेकंड के बाद आने वाले डायलॉग्स ‘कभी नहीं’ और ‘क्या बोल रहे हो आप’ को भी बदला जाएगा।
2 मिनट 13 सेकंड में 'नाटक' शब्द कहा गया है, जिसे म्यूट किया जाएगा। फिल्म में एक जगह सबटाइटल ‘You change pads four times a month’ (तुम महीने में 4 बार पेड बदलते/बदलती हो) लिखे जाने का सुझाव है, हालांकि इससे पहले फिल्म में सबटाइटल क्या था, इसका जिक्र सर्टिफिकेट में कहीं नहीं है।
कई डायलॉग्स में भी होंगे बदलाव
फिल्म एनिमल के कई हिस्सों में गाली-गलौज वाले सीन दिए गए हैं। हालांकि सेंसर बोर्ड ने उन शब्दों में भी बदलाव करने की मांग की है।
इन सभी बदलाव के बाद फिल्म का फाइनल रनटाइम 203 मिनट 19 सेकंड हो गया है। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। संदीप रेड्डी वांगा इससे पहले अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। दोनों ही फिल्में वायलेंस से भरपूर हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फिल्म एनिमल वायलेंस का नया बैंचमार्क बनेगी। फिल्म में रणबीर सिंह, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर अहम किरदारों में हैं।
ये फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते रविवार यानी 26 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। महज 4 दिनों में फिल्म की 5 लाख टिकट बिक चुकी हैं। जबकि अभी रिलीज के दो दिन बचे हैं। प्रिडिक्शन है कि फिल्म पहले ही दिन दुनियाभर में 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी।