अगर आप की गाड़ी 15 साल पुरानी है तो दिल्ली में आपको पेट्रोल-डीज़ल नहीं मिलेगा। दिल्ली सरकार के नए आदेशों के मुताबिक 31 मार्च 2025 से 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीज़ल गाड़ियों को तेल नहीं दिया जाएगा। दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
31 मार्च है आखिरी डेडलाइन
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार 31 मार्च के बाद से शहर के पेट्रोल पंप 15 साल से पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। सरकार राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ऐसे कड़े कदम उठा रही है। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
गाड़ियों की पहचान के लिए लगेंगे स्मार्ट गैजेट
सिरसा ने आगे कहा कि हम पेट्रोल पंप पर 15 साल पुरानी गाड़ियों की पहचान करने के लिए गैजेट लगा रहे हैं। ताकि पुरानी गाड़ियों की पहचान हो सके और उन्हें पेट्रोल और डीज़ल न दिया जाए। दिल्ली सरकार अपना यह फैसला केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को जल्द सूचित करेगी।
बड़ी बिल्डिंग्स पर एंटी स्माग लगाना जरूरी
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में जितनी भी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स हैं उनमें एंटी-स्मॉग गन लगाना जरूरी है। 2025 के आखिरी तक धीरे-धीरे 90 फीसदी से ज्यादा सीएनजी बसों को हटा दिया जाएगा और उनकी जगह पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। जो प्रदूषण कम करेंगी।