लुधियाना: पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में अब यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह फैसला उन्होंने इसलिए लिया है क्योंकि नवंबर के महीने में पुलिस ने जितने भी चालान काटे हैं वो सभी गाड़ी चलाते समय नशे में थे।
नशे में वाहन चलाने वालों पर करेगी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस पिछले भले ही पिछले कई महीनों से नशे में वाहन चलाने वालों पर नकेल कस रही है। इसके लिए वह कार्रवाई भी कर रहे हैं लेकिन नवंबर के महीने में रिकॉर्ड तोड़ चलान हुए हैं। इन सभी का नेतृत्व ट्रैफिक पुलिस के जोन के प्रभारी स्वंय कर रहे हैं।
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने शराब चौंकियों के लिए जो प्वाइंट चुने हैं उनमें चंडीगढ़ रोड, मल्हार रोड़, जालंधर बाईपास, साउथ सिटी, इश्मित चौंक, ढंडाारी, लौधी क्लब, जी.एन.ई कॉलेज रोड शामिल हैं।
ऐसे होगी जांच
ट्रैफिक पुलिस की टीमें अल्कोहल मीटर के साथ वाहन चलाने वाले लोगों का टैस्ट करेगी। यदि टेस्ट पॉजिटिव आया तो वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे।