पंजाबी संस्कृति को देश-विदेश में प्रचार करने वाले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को पंजाब सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है। पंजाब सरकार ने दीपक बाली को पंजाब हेरीटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड का सलाहाकार नियुक्त किया है। पंजाब सरकार की तरफ से यह जिम्मेदारी मिलने के बाद दीपक बाली ने सरकार का आभार जताया है।
पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा यह जिम्मेदारी
आप नेता दीपक बाली ने कहा कि सरकार की तरफ से मिली इस जिम्मेदारी को वह पूरी ईमानदारी के साथ और दिल से निभाएंगे। पंजाबी संस्कृति को देशों-विदेशों में फैलाने के लिए हमारी पूरी सरकार ही जुटी हुई है। ताकि पूरी दुनिया में पंजाबी और पंजाबियत के बारे में लोगों को पता चल सके।
पंजाबी बोली का लगातार प्रचार करते आए हैं
आपको बता दें कि दीपक बाली पंजाबी बोली का लगातार प्रचार करते आए हैं। कई मौकों पर उन्होंने कहा कि पंजाबी हमारी मातृ भाषा है और हमें देश-विदेश में बेबाकी के साथ अपनी मातृ भाषा में बात करनी चाहिए और लोगों को बताना चाहिए हमारे पंजाबी संस्कृति के बारे में।
पार्टी के नेताओं ने दी बधाई
दीपक बाली के नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के नेताओं, कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने बधाई दी है। दीपक बाली की नियुक्ति 7 दिसबंर को हुई है। इसे लेकर AAP के वर्करों ने अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया है।