ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के अरमान अस्पताल में टीचर की मौत के मामले में ह्यूमन राइट्स कमिशन ने पुलिस कमिश्नर और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने 2 महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने पर भी मामले पर कार्रवाई न करने पर जवाब मांगा है।

अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई थी मौत
दरअसल 25 जून को स्पाइन सर्जरी के दौरान टीचर सोनम मुल्तानी की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। हालांकि डॉक्टरों ने परिजनों के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
ह्यूमन राइट्स से मांगी मदद
पीड़ित परिवार ने इसे लेकर कानूनी लड़ाई जारी रखी और डॉक्टरों का एक पैनल तैयार किया। वहीं इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान को शिकायत भी। पर जब शिकायत नहीं मिला तो परिवार ने ह्यूमन राइट्स को इसकी शिकायत दी।
ह्यूमन राइट्स ने जारी किया नोटिस
मामला के बारे में पता लगने के बाद अब ह्यूमन राइट्स ने जालंधर पुलिस कमिश्नर और सिविल सर्जन को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। वहीं डॉक्टरों के पैनल की रिपोर्ट सिविल सर्जन के पास पहुंच चुकी है।