खबरिस्तान नेटवर्क। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर-3 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी। पहले ही फिल्म के टीजर और रिलीज सॉन्ग लेके प्रभु का नाम के बाद फैंस में फिल्म के लिए उत्साह बढ़ गया है। वहीं 3 नवंबर को यश राज फिल्म्स ने नया प्रोमो रिलीज किया जिसे देखकर फैंस फिल्म के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं। 50 सेकेंड के प्रोमो में सलमान वन मैन आर्मी के रूप में दिखाई दे रहे हैं जो भारत की रक्षा करते हैं।
वीडियो की शुरुआत एक खतरनाक वॉयसओवर के साथ होती है, जिसमें सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच टकराव होती दिखाई दी। इमरान फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते दिखाई दिए। वो टाइगर को धमकी देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फिल्म में कटरीना के पावर-पैक मूव्स दिखाई देते हैं। वहीं आखिर में एक डायलॉग आता है जिसकी लाइन है, जब तक टाइगर मारा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं। ये डायलॉग दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
शुरू हो रही है एडवांस बुकिंग
सलमान खान अपनी फिल्मों को फेस्टिवल के मौकों पर रिलीज करते हैं। एक था टाइगर, ईद (2012) के मौके पर रिलीज हुई थी। वहीं टाइगर जिंदा है, क्रिसमस 2017 पर रिलीज हुई थी। अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। चूंकि फिल्म को लेकर बज काफी ज्यादा है, इसलिए मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज के एक हफ्ते पहले यानी 5 नवंबर से शुरू करने का फैसला किया है।