खबरिस्तान नेटवर्क। आज सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर-3 का गाना रिलीज हो गया है। लेके प्रभु का नाम गाने में सलमान-कटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। धमाकेदार पार्टी म्यूजिक के साथ इस गाने के विजुअल भी कमाल के हैं।
गाने में प्रीतम का म्यूजिक, अरिजीत सिंह, निकिता गांधी की आवाज और अमिताभ भट्टाचार्य की लिरिक्स हैं। फिल्म 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।