खबरिस्तान नेटवर्क। सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री फिल्म फर्रे से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। जामताड़ा फेम सौमेंद्र पाढ़ी भी फर्रे से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। टीजर में पहले ही फिल्म की एक झलक मिल चुकी है। वहीं सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 1 नवंबर यानि की आज रिलीज किया जाएगा। फर्रे 24 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
थ्रिलर ड्रामा पर होगी फिल्म
सलमान खान ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फिल्म के टीजर में अलीजेह ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में पढ़ाई करती दिखाई दी थीं। टीजर में आगे साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट किसी बात पर लड़ते हुए नजर आए थे।
इनके अलावा फिल्म में रोनित रॉय और जूही बब्बर सोनी भी दिखाई देंगी। ये थ्रिलर-ड्रामा फिल्म होगी जो इसी साल 24 नवंबर को रिलीज होगी।
सलमान की बहन अलवीरा की बेटी हैं अलीजेह
अलीजेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। इससे पहले ये खबर आई थी कि अलीजेह ने डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी की फिल्म बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन साइन अप की है जिसमें में वो मनोज बाजपेयी के साथ दिखाई देंगी।