नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों पर फेंके जा रहे आंसू गैस के गोले पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब सरकार को अपने इलाकों की रक्षा करनी चाहिए। हरियाणा सरकार की तरफ से हमारी धरती पर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे पंजाबियों पर हमला/घायल करने के प्रयासों को विफल करना चाहिए।
बंगाल जैसा कदम उठाना चाहिए भगवंत मान
सिद्धू ने आगे एक्स पर लिखा कि ममता बनर्जी की तरह हमारे संघीय ढांचे की रक्षा करनी चाहिए। जब बंगाल पर आक्रमण किया तो उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को जेल में डाल दिया। सिद्धारमैया ने केरल तेलंगाना के साथ मिलकर जो जंतर-मंतर पर किया, भगवंत मान को कदम उठाना चाहिए।
पटियाला के DC ने अंबाला के SP को भेजा है खत
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस की तरफ से पंजाब बॉर्डर के अंदर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इस मामले पर पटियाला के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद ने हरियाणा पुलिस की तरफ से फेंके जा रहे ड्रोन पर ऐतराज जताया है। इस मामले को लेकर उन्होंने अंबाला के SP को लैटर लिखा और कहा कि शंभू बॉर्डर की सरहद में ड्रोन न उड़ाए जाए।