ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री रेत माफिया, केबल माफिया समेत सभी तरह के माफिया को खत्म करने की बात करते थे, लेकिन आज वह मेरे सवालों का जवाब देने से भाग रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि जिस माफिया को खत्म करने का वे दावा कर रहे थे उसका क्या हुआ और सरकारी खजाने में कितनी आय बढ़ी।
नवज्जोत सिद्धू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की मिलीभगत के बिना माफिया का चलना मुश्किल है। वह आज यहां नागरिक उड्डयन निदेशक के कार्यालय के सामने पत्रकारों से बात कर रहे थे। विभाग की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री के विमान की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब चार बार के सांसद को जानकारी नहीं मिल रही है तो आम लोगों का क्या होगा।
खजाने का पैसा पार्टी के प्रचार पर लगा रहे है
नवज्जोत सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान आम आदमी की तरह जीने की बात करते थे, लेकिन अब वह लगातार हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज उड़ा रहे हैं और खजाने का पैसा अपनी पार्टी के प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि आम लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है कि कितना खर्च किया गया है इस पर?
सिद्धू- पंजाब की जनता कर्ज में डूबती जा रही
सिद्धू ने कहा कि पंजाब की जनता लगातार कर्ज में डूबती जा रही है और राज्य की आय राजनेताओं की जेब में जा रही है। नवजोत सिद्धू ने आज पंजाब के लोगों को एक पत्र जारी कर कहा कि उन्हें इस बात से सावधान रहने की जरूरत है कि राजनेता उन्हें कैसे बेवकूफ बना रहे हैं और अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्य अपने विकास कार्यों के लिए कर्ज लेते हैं लेकिन वे सभी लगातार अपनी आय दोगुनी कर रहे हैं लेकिन पंजाब लगातार अपनी आय खो रहा है।