नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के इंचार्ज देवेंद्र यादव से मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग के बाद सिद्धू ने कहा मेरी रैलियां पहले से ही तय थी। मुझे नहीं पता था कि पार्टी की इस दौरान मीटिंग होगी। अगर मीटिंग के बारे में मुझे पता होता तो मैं रैली रखता ही नहीं।
सबके लिए हो अनुशासन
सिद्धू ने आगे कहा कि मैंने तो इंचार्ज देवेंद्र यादव से साफ कह दिया है कि अनुशासन जरूरी है, पर यह किसी एक के लिए बल्कि सभी के लिए होना चाहिए। मेरी किसी से निजी लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई एक विचारधारा की है। अगर बेहतर कर सकते हैं तो मैं आपके पीछे चलूंगा। अगर कुछ नहीं कर पाते तो फिर निजी आरोप लगाते हैं।
सिद्धू ने शायराना अंदाज में साधा निशाना
पंजाब कांग्रेस इंचार्ज देवेंद्र यादव के साथ मीटिंग खत्म होने के बाद सिद्धू ने एक्स पर शायराना अंदाज में अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। सिद्धू ने वीडियो में कहा कि कौड़ी-कौड़ी में बिके लोग, समझौता कर घुटनों पर टिके लोग, बरगद की बात करते हैं, गमलों में उगे हुए लोग। लोग उनके इस शायराना राजा वड़िंग से जोड़ रहे हैं।
लोगों के कद बड़े लेकिन मेरा दिल बड़ा- राजा वड़िंग
आपको बता दें कि बीते दिन पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने भी सिद्धू का नाम लिए बिना ही उन पर तंज कसा था। वड़िंग ने कहा था कि कद भले ही छोटा हो सकता है लेकिन मेरा दिल बड़ा है। मुझे किसी से इनसिक्योरिटी यानी असुरक्षा की भावना नहीं है। कई लोग कद में बड़े हैं लेकिन उनके दिल छोटे हैं।