पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने 25 साल पहले के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा तो विधानसभा में विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सिद्धू को नसीहत दी है। बाजवा बोले - सिद्धू अपना नया अखाड़ा लगाना बंद करें। ये अच्छी बात नहीं है।
पंजाब के लोगों ने जो रुतबा उन्हें दिया है, उसे संभाल कर रखें। मैच्योरिटी वाली बात करें। दो दिन बाद कांग्रेस ने पंजाब में धरने देने हैं। वहां स्टेज पर आकर विचार रखें। बाजवा बोले कि पहले ही सिद्धू की प्रधानगी में कांग्रेस का जो हाल हुआ, 78 से 18 सीटें रह गईं। इस पर ध्यान दें। बाजवा ने ये बात दोराहा में कही। वह किसी समरोह में हिस्सा लेने आए थे।
सीएम भगवंत मान की पत्नी के काफिले की वायरल हो रही वीडियो पर बाजवा ने कहा कि उनके पास सीएम की पत्नी के सिवाय और क्या पद है। दरअसल इन्हें डर रहता है कि लोग घेरकर सवाल पूछ लेंगे।
बीते दिन नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था और I.N.D.I.A गठबंधन में AAP के साथ गठबंधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। सिद्धू ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने जिस मकसद से हजारों करोड़ रुपये का फंड लिया गया है, उस मकसद से उस फंड का उपयोग नहीं किया गया। इसी वजह से केंद्र सरकार पंजाब को फंड नहीं दे रही है। प्रदेश में लगातार आमदनी में कटौती होने की वजह से फाइनेंशियल इमरजेंसी लगाने की नौबत आ गई है।
कांग्रेस आलाकमान की तरफ से आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि वो हाईकमान के आदेशों पर बतौर सिपाही गठजोड़ के लिए काम करेंगे।