जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉनफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है। गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 41 सीटों पर लीड बना रखी है, जबकि कांग्रेस 5 सीट पर आगे है। भाजपा 29 और पीडीपी 4 सीटों पर आगे है। निर्दलीय और छोटी पार्टियां 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।
उमर अब्दुल्ला होंगे अगले सीएम
फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दो सीट पर चुनाव लड़े। बडगाम में उन्हें जीत मिली, गांदरबल पर आगे चल रहे हैं।
AAP ने जीती एक सीट
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे हैं। उन्होंने कहा मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। वहीं, भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से हार गए हैं। डोडा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक चुनाव जीते है।
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले 2014 में हुए चुनाव में 65% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई।
5 अक्टूबर को आए एग्जिट पोल में 5 सर्वे में NC-कांग्रेस की सरकार को बहुमत दिया था। 5 एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है। यानी छोटे दल और निर्दलीय विधायक किंगमेकर होंगे।
अब्दुल्ला 2009 से 2015 तक थे सीएम
उमर अब्दुल्ला आखिरी बार 2009 से 2015 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दो सीटों गंधरबल और बदगाम से विधानसभा चुनाव लड़ा. चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने जो एफिडेविड यानि हलफनामा दाखिल किया, उसके अनुसार उनकी नेटवर्थ कश्मीर के तमाम सियासती नेताओं से बहुत कम है। ना तो उनके पास अपने नाम का कोई मकान है, ना कार और ना ही वह कोई बिजनेस चलाते हैं।