गुड मॉर्निंग जी। आज देश में 4 राज्यों के चुनावों के नतीजों के रिजल्ट सामने आएंगे। पंजाब स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। चंडीगढ़ में किसान फिर से करेंगे प्रदर्शन, पंजाब में गिरते पानी के स्तर का मुद्दा उठाएंगे।
आज के इवेंट
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम विधानसभा के चुनावी नतीजे आज सामने आएंगे।
शनिवार की खबरें
पंजाब में स्कूलों का टाइम बदला
पंजाब के शिक्षा मंत्री ने राज्य में सभी स्कूलों का टाइम बदल दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। यह आदेश 4 दिसंबर सोमवार से लागू होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
किसान फिर चंडीगढ़ में करेंगे धरना
संयुक्त किसान मोर्चे ने ऐलान किया है वह एक बार फिर से चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन करेंगे। वह इस बार पंजाब के पानी के निचले स्तर पर जा रहे मुद्दे पर करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैरिटोरियस स्कूल में खराब खाने से 53 बच्चों की सेहत बिगड़ी
संगरूर के मैरिटोरियस स्कूल के 53 बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होस्टल का खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत खराब हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
AAP विधायक और कांग्रेस चेयरमैन ने पकड़ा 60 लाख रुपए का घपला
खन्ना से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने 60 लाख रुपए का घपला पकड़ा है। ये घपला सरकारी फंडो के दुरुपयोग से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
चंडीगढ़ से चलने वाली 7 ट्रेनें आज से रद्द
रेलवे ने चंडीगढ़ से चलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। 2 दिसंबर से लेकर 29 फरवरी तक यह ट्रेनों रद्द रहेंगी। हालांकि रेलवे ने अपनी पहली सूची में सिर्फ 5 ट्रेनों को ही शामिल किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कैबिनेट मंत्री के सामने दो कारों का एक्सीडेंट, पहुंचाया अस्पताल
अमृतसर के अजनाला रोड पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की गाड़ी के सामने दो कारों का एक्सिडेंट हो गया। जिसमें ड्राइवर और एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पटियाला के युवक की Italy में मौत, विदेश में होगा संस्कार
इटली में पटियाला जिले के युवक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
03 दिसंबर को रात 8 बजकर 55 मिनट इंद्र योग रहेगा। इसके अलावा रविवार रात 9 बजकर 36 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। 03 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय- सूर्यास्त का समय।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों से आपको तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी, जिससे आपको खुशी होगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपको जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा और रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी शुभ सूचना को दूसरों से साझा करेंगे, लेकिन आप अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी शुभ और मंगल कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। घर परिवार में सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आपका मनोबल ऊंचा रहेगा, जिसके कारण आप किसी काम को करने मे संकोच नहीं करेंगे। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। रचनात्मक प्रयासों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें। आप अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी दान धर्म के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आपको किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप माताजी से किसी किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी कामकाज के मामले बेहतर रहेंगे। व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा। आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। जीवनसाथी से आप भविष्य संबंधित कुछ योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद हो, तो अधिकारियों के सामने रखना बेहतर रहेगा। महत्वपूर्ण प्रयास आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी वरिष्ठजनों से मुलाकात होगी। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा और यदि आप अपने भाई या बहन से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपको मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी काम को करने में उतावलापन ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस करना होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और विभिन्न कार्यों को आप तेजी से पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। व्यक्तिगत विषयों में संवेदनशीलता आएगी। मित्रों के साथ दूरी होगी और घनिष्ठता और बढ़ेगी। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपको कुछ समस्या हो सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के साथ बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो इससे आपके कामों में रुकावट आएगी और संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आर्थिक मामलों में आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी कला और निखरेगी, जिससे लोगों से आपको शाबाशी भी मिल सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय से आपको अच्छा लाभ मिलेगा।