पंजाब में अब स्कूल सुबह 9 बज कर 30 मिनट पर खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे और साढ़े बजे छुट्टी होगी।
शिक्षामंत्री का ट्वीट
हरजोत बैंस ने ट्वीट किया मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों गहरी धुंध पड़ रही है। धुंध और मौसम में बदलाव के कारण स्टूडेंट्स और टीचर्स की सेहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार सूबे के सभी सरकारी/ऐडिड/ मानता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के खुलने का समय सुबह साढ़े 9 बजे और छुट्टी का समय साढ़े 3 बजे कर दिया है।
23 दिसंबर तक जारी रहेंगे आदेष
इसके साथ ही हरजोत बैंस ने लिखा कि यह आदेश 4 दिसंबर सोमवार से 23 दिसंबर शनिवार तक सभी प्राइमरी/ मिडल/ हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों पर एक साथ लागू होंगे।