चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में कारोबारी के घर पर फायरिंग करने के मामले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी को लेकर जांच एजेंसी NIA ने तैयार कर ली है। इसके लिए कोर्ट से वारंट की मांग की है ताकि वह गोल्डी बराड़ को अरेस्ट कर पाए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी।
19 जनवरी को की गई थी फायरिंग
19 जनवरी को चंडीगढ़ के कारोबारी कुलदीप सिंह मक्कड़ के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग के बाद हमलावरों ने कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में सभी 8 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।
SIT के बाद NIA को मिली जांच
इस मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने की थी। पर बाद में गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद इस केस को NIA को सौंप दिया गया था। जांच के दौरान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था और उसके कहने पर ही गोलियां चलाई गई थी।