गोल्डी बराड़ ने एक बार फिर फोन कॉल पर बिजनेसमैन को धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी है और 2 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी है। कॉल के साथ-साथ एक धमकी भरा वॉयस नोट भी भेजा है। इसे लेकर पुलिस अब एक्टिव हो गई है।
यूपी के बिजनेसमैन को दी धमकी
बताया जा रहा है कि यूपी के रामपुर में रहने वाले बिजनेसमैन ने पुलिस को FIR लिखवाई और बताया की 10 सितंबर को शाम 6 बजे व्हाट्सएप पर उसको एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से पहली कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गोल्डी बराड़ बताया और कहा तुझ पर नजर है मेरी सावधान रहना।
हालांकि शिकायतकर्ता ने सोचा की यह फर्जी कॉल है, लेकिन 12 सितंबर को उसी नंबर से दोबारा कॉल आने पर कारोबारी ने पुलिस सटेशन में शिकायत की और केस दर्ज करवाया। यूपी पुलिस ने IPC की धारा 504 और 507 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड का मास्टरमाइंड है गोल्डी बराड़
2017 में कनाडा जाने वाला गोल्डी बराड़ पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला हैं। यह कोई पहली बार नही है जब गोल्डी बराड़ ने किसी को धमकी दी है। इससे पहले भी जून में गायक और रैपर हनी सिंह को धमकी दी थी जिसके बाद सिंगर ने केस दर्ज कराया था।
इतना ही नही बराड़ को सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस का मास्टरमाइंड भी बताया जाता है। जिसके चलते इस साल जुलाई में इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। आपको बता दें कि फिलहाल गोल्डी बराड़ अभी अमेरिका के केलीफोर्निया में है।