कनाडा ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अपनी मोस्ट वांटेड की लिस्ट से हटा दिया है। कनाडा सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। कनाडा के इस फैसले से अब रिश्ते और भी खराब हो सकते हैं, क्योंकि भारत सरकार ने गोल्डी बराड़ को मोस्ट वाटेंड घोषित किया हुआ है।
पूर्व हाईकमीशन ने किया खुलासा
कनाडा में भारत के पूर्व हाई कमीशन संजय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कनाडा सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम अपनी मोस्ट वाटेंड लिस्ट से हटा दिया है। कनाडा उन अपराधियों को पनाह दे रहा है जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। कनाडा का यह रवैया चरमपंथ के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग की कमी को दर्शाता है।
नाम देने के बावजूद कनाडा ने नहीं की कोई कार्रवाई
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय अधिकारियों ने कनाडा को गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सहित कुछ गैंगस्टरों के नाम दिए गए थे ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। बावजूद गोल्डी बराड़ का नाम हटाने के फैसले से भारत में सुरक्षा और न्याय से जुड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
भारत सरकार कर चुकी आतंकी घोषित
इसके अलावा गोल्डी बराड़ पंजाब में कई अन्य आपराधिक मामलों में भी आरोपी है। उस पर हथियारों की तस्करी, हत्या और धमकी देने जैसे अपराधों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। भारत सरकार ने उसे आतंकवादी भी घोषित कर दिया है और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना है।
मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में गोल्डी बराड़
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का जन्म 1994 में हुआ था। गोल्डी के पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे। अपराध की दुनिया में गोल्डी की एंट्री उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद हुई।
इस हत्या में यूथ कांग्रेस लीडर गुरलाल पहलवान का नाम सामने आया था। इसके बाद गोल्डी ने गुरलाल पहलवान की हत्या करा दी। फिर गोल्डी ने 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में हत्या करवा दी थी। वह 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से पंजाब में एक मॉड्यूल के जरिए काम करता है।
इस हत्याकांड के बाद गोल्डी कनाडा भाग गया। इसके बाद वह वहीं से पंजाब में अलग अलग वारदातों को अंजाम देने के लिए साजिश रचता रहा है। गोल्डी की 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं, तस्वीरें देखने से पता चलता है की हालात के साथ वो अपना हुलिया बदलता रहा है। गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है।