पंजाबी सिंगर सिंद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत की खबर सामने आई है। जानकारी मताबिक गोल्डी बराड़ को अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में बीती मंगलवार को गोलियां मारी गई। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला व लखबीर ने ली है।
जानकारी मुताबिक गोल्डी अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसपर गोलियां चला दी। रिपोर्ट के मुताबिक बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला व लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि गोल्डी पर उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां चलवाई हैं। फिलहाल लॉरेंस या अन्य किसी भी गैंगस्टर की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
श्री मुक्तसर साहिब का है रहने वाला
बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। उसका साल 1994 में जन्म हुआ, माता पिता ने नाम रखा सतविंदर सिंह। पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। बेटे को भी पढ़ा लिखा कर काबिल बनना चाहते थे, लेकिन सतविंदर उर्फ गोल्डी ने तो अपनी अलग ही राह चुन ली थी।
माडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी शाम 5:25 बजे फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू की सड़क पर हुई। जब इन दोनों को गोली मारी गई तो पीड़ित सड़क पर खड़े थे। लेकिन जिन दो युवकों पर पुलिस ने हमला किया उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है।
आपको बता दें कि कनाडा से भागने के बाद गोल्डी बराड़ ने अमेरिका के फ्रेसनो में शरण ली थी और गोल्डी बरार का आखिरी ठिकाना फ्रेसनो ही बताया जाता है। इसे लेकर ऐसे दावे किये जा रहे हैं। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई पर्याप्त जानकारी सामने नहीं आई है।