जालंधर समेत इन स्टेशनों पर आने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। दरअसल, चहेड़ू स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते बड़ी ट्रेनें प्रभावित हो रही है। वहीं, जो ट्रेनें आ रही है वह अपने समय से काफी लेट पहुंच रही है। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
29 नवंबर तक चलेगा निर्माण कार्य
बताया जा रहा है कि निर्माण के चलते ट्रेनों का संचालन पिछले 10 दिनों से प्रभावित होना शुरू हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्य 29 नवंबर तक चलेगा। जिसके बाद यात्रियों को राहत मिलती हुई नजर आएगी।
गरीब रथ और शताब्दी समेत ये ट्रेनें पहुंची लेट
जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों को फगवाड़ा से वापस भेजा जा रहा है। कई ट्रेनों को लुधियाना तक ही आने दिया जा रहा है। अगर देखे तो देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में 2203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रैस 4 घंटे 11057 अमृतसर एक्सप्रैस 3 घंटे, 12029 स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रैस 2 घंटे, जम्मू मेल 14034 डेढ़ घंटा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 18237 व मालवा एक्सप्रैस 1-1 घंटा सहित अलग-अलग ट्रेनें देरी से पहुंची। सुबह से लेकर शाम तक कई ट्रेनें देरी के साथ रिपोर्ट हुई।
लोकल पैसेंजर्स हुए परेशान
वहीं, लोकल ट्रेनों के प्रभावित होने से लोकल पैसेंजर्स को भी दिक्कतें आ रही है। इसके चलते उन्हें बस या दूसरे माध्यमों से यात्रा करनी पड़ रही है। ट्रेनें के प्रभावित होने के चलते पूछताछ केंद्रों में यात्रियों का भारी रश देखने को मिल रहा है।
घर से जानकारी लेकर ही निकले
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के प्रभावित होने के क्रम में यात्रियों को जानकारी लेकर ही सफर के लिए घरों से निकलना चाहिए ताकि उन्हें दिक्कत पेश न आए।
इन ट्रेनों को किया गया 27 तक रद्द
अमृतसर जय नगर 26 नवंबर तक
लुधियाना-छहरटा 27 नवंबर तक
अमृतसर-नंगल डैम 27 नवंबर तक
लोहियां खास-लुधियाना 27 नवंबर तक
जालंधर सिटी-ओल्ड दिल्ली 27 तक
अमृतसर-ओल्ड दिल्ली 27 नवंबर तक
अंबाला कैंट-जालंधर सिटी 27 तक
अमृतसर-हरिद्वार 27 नवंबर तक
नवांशहर-जालंधर 27 नवंबर तक
जालंधर सिटी-नवांशहर 27 नवंबर तक
फिल्लौर लोहियां खास 27 नवंबर तक
फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 27 नवंबर तक
नकोदर जालंधर 27 तक रद्द रहेगी।
यह ट्रेनें 29 नवंबर कर रद्द
पठानकोट-दिल्ली 28 नवंबर तक,
अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 27 और 29,
अमृतसर-सहरसा 27 और 29,
पुरनिया कोर्ट-अमृतसर 29 नवंबर तक रद्द रहेगी